सिलीगुड़ी, 6 मई (नि.सं.)। भू-माफिया ने साहू नदी के पास अवैध बांध बनाया था। लेकिन जिला प्रशासन ने उक्त बांध को तोड़ दिया था। सिलीगुड़ी के इस्टर्न बाईपास के पास जलडुमुर इलाके में साहू नदी पर अवैध लोहे के पुल बनाए थे। उक्त पुल का निर्माण कर भू-माफियाओं की जमीन बेचने की योजना थी। इसके बाद प्रशासन ने पुल को तोड़ दिया।
वहीं, कुछ भू-माफियाओं ने पुल के पास अवैध रूप से पुल बनाए थे और नदी के तट को बेचने की योजना थी। जिला प्रशासन और एनजेपी पुलिस की मौजूदगी में आज अवैध बांध को तोड़ दिया गया। वहीं, पुलिस ने हाल ही में भू माफियाओं को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया है। सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के विभिन्न थाना इलाके से पिछले कुछ दिनों में 52 से अधिक भू-माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है।