सिलीगुड़ी, 23 मार्च (नि.सं.)। साहू नदी पर अवैध रूप से लोहे का पुल बनाया जा रहा है। मामले की जानकारी होने पर सिंचाई विभाग ने पुल का निर्माण कार्य रोक दिया। बताया गया है कि डाबग्राम 2नंबर अचंल के ठाकुरनगर और बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के बीच साहू नदी बहती है।
आरोप है कि इलाके के कुछ युवक वहां के लोगों की असुविधा का हवाला देते हुए बिना सरकार की अनुमति के साहू नदी पर लोहे का पुल बनाकर नदी तट पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। आरोप है कि सरकारी जमीन पर कब्जा कर उसे बेचा गया है। जलपाईगुड़ी जिला परिषद के सदस्य देबाशीष प्रमाणिक को पहले इस मामले की जानकारी मिली। जिसके बाद घटना की सूचना सिंचाई विभाग व डाबग्राम 2 नंबर पंचायत प्रधान सुधा सिंह राय को दी गई।
शिकायत मिलने के बाद स्थानीय प्रधान सुधा सिंह राय व सिंचाई विभाग के अधिकारी आज इलाके का निरीक्षण करने जलडुमुर इलाके में पहुंचे। तमाम पहलुओं की जांच के बाद पुल निर्माण कार्य को रोक दिया गया। इसके अलावा सिंचाई विभाग ने पुलिस को भी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं, प्रधान सुधा सिंह राय ने आश्वासन दिया कि जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

