सिलीगुड़ी, 30 अप्रैल (नि.सं.)। साहू नदी पर लोहे का पुल बनाकर सरकारी जमीन व नदी के तट पर कब्जा करने के मामले में एनजेपी पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि डाबग्राम 2 नंबर अंचल में साहू नदी पर एक लोहे का पुल बनाकर सरकारी जमीन और नदी तट पर कब्जा किया जा रहा था। यह खबर प्रकाशित होते ही प्रशासन ने अपनी कमर कस ली और अवैध पुल को तोड़ दिया था।
इस बात की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सरकारी जमीन और नदी का अतिक्रमण स्वीकार नहीं किया जाएगा और सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा को इसके खिलाफ सख्त करवाई करने का निर्देश दिया।
जिसके बाद कमिश्नर गौरव शर्मा के निर्देश पर अभियान शुरू किया गया। लोहे के पुल के निर्माण के मामले में एनजेपी पुलिस ने बापन दास,कार्तिक बोस, निर्मल राय और देबाशीष बर्मन को गिरफ्तार किया है।आज आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया।
