शैक्षणिक संस्थान के 100 मीटर के दायरे में स्थित सभी दुकानों पर पुलिस की सरप्राइज रेड, भारी मात्रा में तंबाकू के साथ 7 हिरासत में

सिलीगुड़ी, 21 मार्च (नि.सं.)। महकमा शासक ने तकरीबन दो वर्ष पहले एक निर्देशिका जारी की गई थी। जिसके तहत शिक्षण संस्थान के 100 मीटर के दायरे में किसी भी दुकान में पान, सिगरेट, गुटखा तंबाकू युक्त सामान की बिक्री निषेध कर दिया गया था। निर्देश के बाद शिक्षण संस्थान की 100 मीटर के अंदर स्थित समस्त दुकानों से पान, गुटखा, सिगरेट गायब हो गया था। लेकिन समय बीतने के साथ यह निर्देशिका भी फाइलों के नीचे दब गई।


जिसके बाद खुलेआम शिक्षण संस्थान के पास में तंबाकू युक्त समान की बिक्री शुरू हो गई। जिसका दुष्प्रभाव स्कूल के छात्रों पर पड़ने लगा था। इसलिए एक बार फिर से निर्देशिका को पालन करवाने के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने एक बार फिर अभियान शुरू किया है।

आज मेट्रोपॉलिटन के वेस्ट जोन एसीपी मनीष कुमार जादव और प्रधान नगर थाना के आईसी व उनकी टीम ने दागापुर स्थित गैर सरकारी स्कूल संलग्न इलाकों में अभियान चलाया। इस दौरान कई दुकानों के अंदर से भारी मात्रा में पान, गुटखा, सिगरेट तंबाकू युक्त सामान बरामद किए गए। साथ ही सरकारी निर्देशिका तोड़ने के आरोप में एक महिला सहित 7 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।


पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर अंदर किसी भी प्रकार का तंबाकू युक्त सामानों को बेचने पर निषेध है। इस पर भी दागापुर स्थित गैर सरकारी स्कूल प्रबंधन से पुलिस के पास शिकायत आ रही थी कि स्कूल के पास स्थित कई दुकानों में तंबाकू युक्त समान बिक रही है।

इसके बाद आज एसीपी मनीष कुमार जादव के नेतृत्व में आज अचानक दागापुर स्थित उक्त स्कूल के पास में अभियान चलाया गया। इस अभियान का आम लोगों ने भी समर्थन किया है। वहीं, लोगों का कहना है कि पुलिस का यह अभियान लगातार चलना चाहिए। तभी जाकर यह सब बंद होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *