सिलीगुड़ी, 14 सितंबर (नि.सं.)। शहर में डेंगू के डंक से एक व्यक्ति की हुई मौत ने सिलीगुड़ी नगर निगम की चिंता बढ़ा दी है। इसी के मद्देनजर बुधवार को सिलीगुड़ी नगर निगम में मेयर गौतम देव ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ एक बैठक किया। बताया जा रहा है कि मेयर ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ डेंगू से संबंधित अहम मुद्दों पर चर्चा किया।
बैठक के बाद मेयर गौतम देव ने कहा कि प्रत्येक वार्ड के निरीक्षण के साथ ही फॉगिंग व स्प्रे को भी बढ़ा दिया गया है। स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाएंगे। इसके अलावा बोरो की तरफ माइकिंग कर डेंगू के प्रति जागरूकता फैलाई जाएगी। सिलीगुड़ी नगर निगम खाली पड़े जमीनों पर विशेष निगरानी रखेगी। वहीं, जिनका जमीन है उसे साफ़ सुथरा रखना होगा।