सिलीगुड़ी,25 सितंबर (नि.सं.)। शहर में सड़क जाम की समस्या नासूर बनती जा रही है। कहीं जाते समय हमें अगर आधे घंटे के भी ट्रैफिक जाम में फंसना पड़ जाए तो ऐसा लगता है कि शरीर की सारी ऊर्जा ही खत्म हो गई है। क्योंकि सिलीगुड़ी शहर की ट्रैफिक जाम लोगों की नाक में दम कर दिया है। एक ओर पार्किंग की जगह का अभाव दूसरी ओर फुटपाथ पर कब्जा जमाये टोटो की अनियंत्रित आवाजाही, इन कारणों से शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या विकराल हो गयी है। इस समस्या के निजात दिलाने के लिए मेयर गौतम देव आज सिलीगुड़ी नगर गिनम में पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर के साथ एक बैठक की है।
इस बैठक में डीसीपी ट्रैफिक अभिषेक गुप्ता भी मौजूद थे। आज पुलिस की ओर से ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान के लिए कई प्रस्ताव दिये गये है। मेयर गौतम देव ने कहा कि शहर में कुछ जगहों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था और टोटो पर नियंत्रण का काम शुरू होगा।
निर्णय लिया गया है कि पूजा के बाद से शहर में बिना नंबर के टोटो को चलने की इजाजत नहीं दी जायेगी। सिटी ऑटो रूट का पालन कर रहे है या नहीं इस पर नजर रखी जाएगी। कोर्टमोड़ के पास लोकल बस स्टैंड को भी स्थानांतरित किया जाएगा। कुछ बसें तीनबत्ती के नए बस स्टैंड से और कुछ जंक्शन स्थित तेनजिंग नोर्गे बस स्टैंड से चलेंगी।