सिलीगुड़ी,14 जुलाई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी शहर की सड़कों के किनारे अक्सर कूड़ा-करकट देखने को मिलते है। इस कूड़ा-करकट साफ करने के लिये गिव लाइफ सोसाइटी नामक एक संस्था सड़कों पर उतरी है।
बताया गया है कि गिव लाइफ सोसायटी की पहल पर आज सिलीगुड़ी के टिकियापाड़ा संलग्न बाजार इलाके में सफाई की गयी। सिलीगुड़ी के आसपास का शहर दिन-ब-दिन कचरा से भरता जा रहा है। इसके चलते विभिन्न बीमारियां हो रही हैं। इसलिए शहर को साफ सुथरा रखने के लिए संस्था की ओर से यह पहल की गयी है।