राजगंज, 30 जून (नि.सं.)। लगातार हो रही बारिश से राजगंज के साहूडांगी मोड़ जलमग्न हो गया है। इसके चलते व्यवसायियों व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश होने से पक्की सड़कों पर पानी जमा हो जाता है।
निवासियों ने कहा कि वे लोग तीन साल से इस समस्या से जूझ रहे हैं। आरोप है कि इसकी जानकारी ग्राम पंचायत प्रबंधन को देने के बावजूद भी अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। साहूडांगी और आमबाड़ी होते हुए सिलीगुड़ी व जलपाईगुड़ी जाने के लिये यह एक वैकल्पिक मार्ग है। इसके अलावा गाजोलडोबा भोरेर आलो में जाने के लिये उक्त सड़क से गुजरना पड़ता है। इस सड़क से रोजाना कई वाहनें आवाजाही करती है।
लेकिन हल्की बारिश होते ही साहूडांगी मोड़ की पक्की सड़क पर करीब एक घुटना पानी जम जाता है। स्थानीय व्यवसायियों का कहना है कि बारिश होते ही सड़क नदी में बदल जाती है। यहां तक कि दुकानों में भी पानी घुस जाता है। सड़क पर जलजमाव होने के कारण वाहन चलाते समय पानी के छींटे दुकान में आ जाते हैं। साथ ही राहगीरों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
जल निकाशी के लिये ग्राम पंचायत प्रधान को लिखित रूप से जानकारी भी गयी थी। आश्वासन के बाद भी जल निकासी के लिए उचित व्यवस्था नहीं की गई है।
इस संबंध में ग्राम पंचायत प्रधान शशिचंद्र बर्मन ने कहा कि साहूडांगी मोड़ पर जलजमाव के कारण जल निकासी का प्रोजेक्ट जलपाईगुड़ी जिला परिषद को सौंपी गई है। फिलहाल पानी निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।