सिलीगुड़ी, 20 फरवरी (नि.सं.)। सफाई कर्मचारी चौथे दिन भी सड़कों पर नजर नहीं आए। वहीं, पूरे शहर में इधर-उधर बिखरा हुआ है। इस बार युवाओं ने कूड़े को साफ करने के लिए सड़कों पर उतरे है।
पहले ही व्यवसायी से लेकर वार्ड को-ऑडिनेटर अपने इलाकों को साफ रखने के लिए झाड़ू लेकर सड़कों पर उतरे है। स्टूडेंट सोसाइटी ऑफ सिलीगुड़ी के सदस्य रनित तालुकदार ने कहा कि वे लोग आज शहर की कई मुख्य सड़कों को साफ करेंगे। सफाईकर्मियों की हड़ताल के कारण शहर का बुरा हाल हो गया है। शहर को कचरा मुक्त रखने के लिए यह उनकी पहल है।
अगर जरूरत पड़ी तो वे लोग आने वाले दिनों में सड़कों पर उतरेंगे।इसके अलावा उन लोगों ने सफाईकर्मियों से जल्द काम पर लौटने का अनुरोध किया।उन्होंने पूरे शहर के लोगों से अपील की कि वे सिलीगुड़ी को कचरे से मुक्त करने के लिए मिलकर काम करें।