सिलीगुड़ी, 24 जून (नि.सं.)। भाजपा विधायक शिखा चटर्जी ने उत्तर बंगाल को अलग राज्य बनाने की मांग का समर्थन किया है। उत्तर बंगाल में अंशाति फैलाने का आरोप लगाते हुए तृणमूल कांग्रेस ने उनके खिलाफ सिलीगुड़ी कमिश्नरेट के विभिन्न थानों में शिकायत दर्ज करवायी है।
इस बार तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विधायक के खिलाफ आशीघर चौकी में भी एक शिकायत दर्ज करवायी है। इस दौरान डाबग्राम 2 तृणमूल कांग्रेस के अंचल अध्यक्ष कंकन दास, युवा ब्लाॅक सचिव गौतम साहा सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले अलीपुरद्वार के भाजपा सांसद जॉन बारला ने उत्तर बंगाल को अलग राज्य बनाने की मांग की थी।