सिलीगुड़ी, 27 जून (नि.सं.)। बंगाल को विभाजन कर अगल राज्य उत्तरबंगाल बनाये जाने की मांग को लेकर भाजपा विधायक शिखा चटर्जी द्वारा भड़काऊ टिप्पणी करने के प्रतिवाद में 32 नंबर वार्ड तृणमूल युवा कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया है।
बताया गया है कि इस भड़काऊ टिप्पणी के प्रतिवाद में शनिवार शाम को भी विरोध प्रदर्शन किया गया था। आज तीनबत्ती मोड़ स्थित पार्टी ऑफिस के सामने से एक विरोध रैली निकाली गयी। यह रैली सभी वार्डों की परिक्रमा कर अशोक नगर मोड़ पहुंची, जहां विधायक शिखा चटर्जी का पुतला फूंका गया।
इस दौरान टाउन 3 नंबर ब्लाॅक तृणमूल युवा कांग्रेस के सह अध्यक्ष सायन मित्र, 32 नंबर वार्ड तृणमूल युवा अध्यक्ष सौरव नाथ, वार्ड अध्यक्ष अजय दास, पूर्व पार्षद प्रकाश चंद्र दास,समीर नंदी ससमेत वार्ड के युवा तृणमूल कांग्रेस के सदस्य मौजूद थे।