सिलीगुड़ी, 10 अक्टूबर (नि.सं.)। डाबग्राम-फूलबाड़ी की विधायक शिखा चटर्जी ने आज सिलीगुड़ी नगर निगम के 42 नंबर वार्ड अंतर्गत पालपाड़ा इलाके के जरूरतमंदों में वस्त्र वितरण किया। बताया जा रहा है कि आज करीबन 80 से ज्यादा जरूरतमंदों को वस्त्र सौंपे गए।
इस दौरान शिखा चटर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा को एक महत्वपूर्ण त्योहार के रूप में मनाया जाता है। लेकिन कोविड की वजह से कई परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहे है। इसी को देखते हुए आज विधायक कोष से बच्चों, बड़ों और बुजुर्गों में वस्त्र वितरण किये गए है।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिन भी इस तरह के कई कार्यक्रम किये जायेंगे। वहीं, इस दौरान कार्यक्रम में रूपेश सिंह, हिरा राय, परितोष राय, विकास बसाक सहित अन्य कई भाजपा के कार्यकर्ता शामिल थे।