राजगंज, 30 अगस्त(नि.सं.)। राजगंज के साहूडांगीहाट पीके राय हाई स्कूल के प्रधान शिक्षक प्रदीप चौधरी को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘शिक्षारत्न’ पुरस्कार से नवाजा जा रहा है। जिससे पूरे राजगंज में खुशी का माहौल देखा जा रहा है।
बताया गया है कि साहूडांगीहाट पीके राय हाई स्कूल के प्रधान शिक्षक प्रदीप चौधरी ने बहरमपुर कृष्णनाथ कॉलेज से स्नातक करने के बाद कोलकाता विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की और 1999 में एसएससी पास करने के बाद साहूडांगीहाट पीके राय स्कूल में जीवन विज्ञान के सह-शिक्षक के रूप में नियुक्त हुए। उन्हें उत्तर बंगाल बहुत पसंद था। इस लिए वे यहीं रूक गए।
2019 में वह साहूडांगीहाट पीके राय हाई स्कूल में प्रधान शिक्षक के रूप में शामिल हुए। तब से स्कूल की बेहतरी के लिए उनके अथक प्रयासों ने उन्हें अपने सहकर्मियों, अभिभावकों और छात्रों के बीच लोकप्रिय बना दिया है। उन्हें पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा 2024 में शिक्षा पुरस्कार के प्राप्तकर्ता के रूप में नामित किया गया है। पांच सितंबर को मुख्यमंत्री उन्हें कोलकाता के विश्व बांग्ला मेला परिसर में ‘शिक्षारत्न’ पुरस्कार से सम्मानित करेंगी।
शिक्षक प्रदीप चौधरी को एक शिक्षक के रूप में उनके महान योगदान और शिक्षा में सुधार के लिए उनके अथक प्रयासों के लिए यह पुरस्कार मिलने जा रहा है।इस संबंध में उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार पाना मेरे अकेले के बस की बात नहीं बल्कि मेरे परिवार, विद्यालय के सभी सह-शिक्षकों और छात्रों के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है। मैं यह पुरस्कार उन सभी को समर्पित करना चाहता हूं।शिक्षारत्न पुरस्कार मिलने से विद्यालय के शिक्षक से लेकर विद्यार्थी काफी खुश हैं।