सिलीगुड़ी, 17 जुलाई (नि.सं.)। बंगाल सफारी पार्क में जिस नन्हा रॉयल बंगाल टाइगर का इंतजार था। वह इंतजार खत्म हो गया है। नए मेहमान के आगमन से पार्क में खुशी का माहौल है। बंगाल सफारी पार्क की मादा रॉयल बंगाल टाइगर शीला नानी बन गई है। गत 12 जुलाई को शीला की बच्ची सफेद रॉयल बंगाल टाइगर कीका ने दो बच्चे को जन्म दिया, लेकिन एक शावक की मौत हो गई है। फिलहाल मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
बंगाल सफारी पार्क के डॉक्टरों की टीम मां और बच्चों पर खास नजर रख रही है,लेकिन फिलहाल पार्क प्रबंधन ने कीका और उसके बच्चे को पर्यटकों से दूर रखी है। वहीं, कीका के पहले बच्चा नर या मादा है। इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।
गौरतलब है कि वर्ष 2015 में मादा रॉयल बंगाल टाइगर शीला ने तीन शावकों इका,रिका और कीका को जन्म दिया था। इन शावकों में रिका नामक एक शावक की मौत हो गई थी। उसके बाद कीका मां शीला के साथ पली-बढ़ी। शीला दूसरी बार वर्ष 2020 के 9 अगस्त को पांच शावकों को जन्म दिया। जिसमें से पांचवें बच्चे की मौत हो गई थी। वर्तमान में शीला अपने अपने चार बच्चों के साथ एनक्लोजर में रह रही है। अब पर्यटको को सफेद रॉयल बंगाल टाइगर कीका के बच्चे का दीदार करने को बेसब्री से इंतजार कर रहे है। कीका के बच्चे आने के बाद अब बंगाल सफारी पार्क में रॉयल बंगाल टाइगर की संख्या 9 हो गई है।
इस विषय पर बंगाल सफारी पार्क के डायरेक्टर कमल सरकार ने कहा कि कीका ने 12 जुलाई को दो बच्चे को जन्म दिया। हालांकि, एक बच्चे की मौत हो गई है। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ है। डॉक्टरों की एक टीम 24 घंटे मां और बच्चे की निगरानी कर रही है। कीका के बच्चे का जन्म अभी 4 दिन पहले ही हुआ है। इसलिए मां और बच्चे को कुछ दिनों तक पर्यटकों से दूर रखा जाएगा।