अलीपुरद्वार, 21 अगस्त (नि.सं.)। वन विभाग ने अलीपुरद्वार जिले के शिलबाड़ी घाट इलाके में शिलतोर्षा नदी से एक वयस्क गैंडे का शव बरामद किया है। बताया गया है कि आज सुबह स्थानीय लोगों ने शिलतोर्षा नदी में उक्त गैंडे का शव देखा।
इसके बाद घटना की सूचना वन विभाग को दी गई। खबर मिलते ही चिलापाता रेंज के अधिकारी और वनकर्मी मौके पर पहुंचे और गैंडे का शव बरामद किया।