राजगंज, 1 दिसंबर नि.सं. शिशु शिक्षा केंद्र प्रवेश द्वार के रास्ते बंद हो जाने से सड़क पर विद्यार्थियों को मिड डे मील दिया जा रहा है। ऐसे ही नजारा राजगंज के मगराडांगी शिशु शिक्षा केंद्र (एसएसके) के सामने देखा गया। राजगंज के पानीकौरी ग्राम पंचायत अंतर्गत मगराडांगी शिशु शिक्षा केंद्र पठन-पाठन केे साथ एक मतदान केंद्र भी है। शिक्षा केंद्र के इचार्ज हासी देव ने कहा कि स्कूल मेें प्रवेश करने का कोई सड़क नहीं है।
भू-माफियाओं ने पास की जमीन पर दीवार बनाकर सड़क को बंद कर दिया है। इसकी जानकारी स्थानीय ग्राम पंचायत सदस्यों से लेकर बीडीओ को दी गयी है। इकसे बावजूद अब तक कोई व्यवस्था नहीं हुई है। स्कूल बंद होने के बाद भी हर महीने मिड डे मील देना पड़ता है। इस लिये स्कूल में जाने के लिये कोई रास्ता न होने के कारण बाध्य होकर सामने खाली सड़क पर मिड डे मील दिया जा रहा है।
वहीं जब स्कूल खुलेगा तब किस तरह हम व बच्चे स्कूल में प्रवेश करेंगे इसे लेकर कोई रास्ता नहीं दिख रहा। वहीं, अभिभावक भी इसे लेकर काफी चिंतित हैं। वे चाहते हैं कि प्रशासन जल्द से जल्द हस्तक्षेप कर कोई व्यवस्था करें। दूसरी तरफ, इलाके के निवासी भी इस चिंतित हैं कि स्कूल खुलने के बाद विद्यार्थी कैसे स्कूल जायेंगे और लोग कहा मतदान करेंगे।