सिलीगुड़ी,10 जून (नि.सं.)। सिलीगुड़ी बारोदाकांत विद्यापीठ प्राथमिक विभाग के शिक्षकों ने सेफ होम बनाने में मदद का हाथ बढ़ाया है। सूर्यनगर समाज कल्याण संगठन ने अपनी पहल पर सेफ होम के निर्माण किया जा रहा है।
शिक्षकों ने अपने वेतन का एक हिस्सा सेफ होम के निर्माण के लिए सूर्यनगर समाज कल्याण संगठन को सौंपा है। स्कूल के सहायक प्रधानाध्यापक अमिताभ मित्र ने कहा कि यह संस्था लंबे समय से समाज के लिए काम कर रही है।
वर्तमान परिस्थिति में जिस तरह से इस संगठन का हर सदस्य कोविड से निपटने के लिए आगे आया है वह वाकई काबिले तारीफ है। हमने थोड़े से रूपये देकर उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। आने वालों दिनों में भी पास रहने की कोशिश करेंगे।