सिलीगुड़ी,26 जुलाई (नि.सं.)। कोरोना के कारण स्कूल-कॉलेज समेत सभी शिक्षण संस्थान करीब डेढ़ साल से बंद हैं। ऐसे में जल्द से जल्द स्वास्थ्य नियमों के अनुपालन में स्कूल कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान खोलने और स्कूल-कॉलेज की फीस माफ करने की मांग में ऑल इंडिया डीएसओ दार्जिलिंग जिला कमिटी (AIDSO)ने सिलीगुड़ी में सांकेतिक पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन किया।
बताया गया है कि आज वे लोग मल्लागुड़ी के खुदीराम मूर्ति के सामने से एक रैली के माध्यम से जंक्शन पहुंचे,जहां यह सांकेतिक सड़क अवरोध किया। करीब आधे घंटे की सांकेतिक पथावरोध से सिलीगुड़ी में जाम की समस्या देखी गयी।
ऑल इंडिया डीएसओ दार्जिलिंग जिला कमिटी के सचिव कल्लोल बागची ने कहा कि अगर उनकी मांगों को जल्द से जल्द नहीं माना गया तो आने वाले दिनों में पूरे राज्य में बृहद आंदोलन किया जायेगा।