लॉकडाउन के कारण देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे मजदूरों और विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर। इन मजदूरों और छात्रों को उनके घर पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने स्पेशल ट्रेन चलाने का आदेश जारी कर दी है। गृह मंत्रालय ने पहले बसों से इनकी वापसी सुनिश्चित करने का आदेश जारी किया था, अब ट्रेन के जरिए भी देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए लोगों की आवाजाही के लिए निर्देश दिया है।
स्पेशल ट्रेनों को लेकर गृह मंत्रालय ने बताया है कि लॉकडाउन में फंसे लोगों को सभी सुरक्षा उपायों के साथ ले जाने के लिए स्पेशल ट्रेनों को चलाने की अनुमति दी गई है। जिस राज्य से मजदूर घर के लिए रवाना होंगे, वहां की सरकार को उनकी जांच करनी होगी।