सिलीगुड़ी, 04 सितंबर (नि.सं.)। राज्य शासक दल द्वारा श्रम कार्यालय बंद करने का षड्यंत्र का आरोप लगाकर सीपीएम एक नंबर एरिया कमिटी ने आंदोलन शुरू किया है। सीपीएम एक नंबर एरिया कमिटी ने आज 6 सूत्री मांगों के समर्थन में सिलीगुड़ी दागापुर स्थित श्रम विभाग के अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा है।

मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी नगर निगम के 47 नंबर वार्ड स्थित श्रम कार्यालय पिछले 6 महीने से बंद की अवस्था में है। उचित व्यवस्था होने के बाद भी उक्त श्रम कार्यालय बंद है। सीपीएम ने आरोप लगाते हुए कहा कि कार्यालय को बंद करने के पीछे राज्य के शासक दल का हाथ है। इस मौके पर संगठन के सचिव संग्राम दे दास, 47 नंबर वार्ड के सीपीएम नेता तथा को-अर्डिनेटर रीता उराव सहित अन्य लोग मौजूद थे।
