सिलीगुड़ी, 31 जनवरी (नि.सं.)। श्री श्री 108 श्रीमद्भागवत कथा महायज्ञ पांच फरवरी से शुरू हो रहा है। महायज्ञ के शुभारंभ पर उस दिन प्रात: महिलाओं द्वारा विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी।
इसका आयोजन फुलबाड़ी – 1 नंबर ग्राम पंचायत स्थित रामनगर मजदूर बस्ती के छठ घाट के निकट की जा रही है। आयोजकर्ता नागरिक मंच से मिली जानकारी के अनुसार विश्व कल्याण एवं विश्व शांति की कामना को लेकर महायज्ञ का आयोजन पांच फरवरी से की जा रही है, जो 11 फरवरी तक आयोजित होगी।
महायज्ञ में श्री रोहित जी महाराज बृजवासी द्वारा प्रतिदिन शाम 4 बजे से रात्री 8 बजे तक भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का मंचन होगा। आम जन के सहयोग से आयोजित महायज्ञ की तैयारीयों को आयोजन समिति द्वारा पूर्ण करने के लिए तैयारीयों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।