सिलीगुड़ी, 22 जुलाई (नि.सं.)। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल की सिलीगुड़ी युनिट के नये कमेटी का आज गठन किया गया। इस नए कमेटी का “आरोहन” नाम से शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वहीं, वर्ष 21 से 23 के लिए इस कमेटी के नए अध्यक्ष का पदभार मनीषा सुराणा को सौंपा गया है। निवर्तमान अध्यक्ष राणी भंसाली ने नये अध्यक्ष मनीषा सुराणा को तेरापंथ महिला मंडल का दायित्व सौंपा। वहीं, नये सदस्य के रूप में सुधा मालू, मंजू वैध, शांति सेठिया, संगीता घोषाल ने भी शपथ के साथ कमेटी का दायित्व अपने कंधे पर ली। दूसरी तरफ आज पुरानी कमेटी में बेहतरीन काम करने वालों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष मनीषा सुराणा ने कहा कि जन कल्याणकारी कार्यों को करना ही उनका प्रमुख लक्ष्य रहेगा। उन्होंने कहा कि मेरी अगुवाई में तेरापंथ महिला मंडल आचार्य तुलसी रोजगार योजना, महिला आत्मनिर्भर के साथ-साथ स्वच्छ भारत अभियान योजनाओं विशेष रूप से काम करेगी। इस दौरान उन्होंने श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल की सिलीगुड़ी यूनिट की पुरानी टीम की तारीफ भी की।