सिलीगुड़ी,17 मार्च (नि.सं.)। सीपीआईएम सिलीगुड़ी 2 नंबर एरिया कमिटी ने राज्य के विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी और तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर की टिप्पणी के खिलाफ सिलीगुड़ी के पानीटंकी चौकी पर विरोध प्रदर्शन कर एक शिकायत दर्ज कराई।
26वीं विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल की राजनीति तृणमूल और भाजपा नेताओं की टिप्पणियों से गरमाती जा रही है। शुभेंदु अधिकारी की चैंगदोला बनाम हुमायूं कबीर की ठुसे देव टिप्पणियों को लेकर राजनीतिक तनाव चरम पर है। सीपीआईएम उनकी टिप्पणियों के विरोध में सड़कों पर उतरी है।
राज्य भर में आज सीपीआईएम शुभेंदु अधिकारी और हुमायूं कबीर के खिलाफ विभिन्न थानों में विरोध प्रदर्शन कर रही है और लिखित शिकायत दर्ज करवाई जा रही है। विभिन्न जगहों अलावा पानीटंकी चौकी में सीपीआईएम सिलीगुड़ी 2 नंबर एरिया कमिटी की ओर से विरोध प्रदर्शन कर शिकायत दर्ज करायी गयी है।