सिलीगुड़ी, 9 फरवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव 12 फरवरी को होने वाला है। जिस वजह से सिलीगुड़ी में सभी दलों के स्टार प्रचारकों का आना – जाना लगा हुआ है। इधर, भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में कल से प्रचार कर रहे विधानसभा विरोधी दल नेता शुभेंदु अधिकारी प्रचार के दौरान लगातार राज्य सरकार पर निशाना साध रहे है। एक बार फिर आज शुभेंदु अधिकारी ने 45 और 46 नंबर वार्ड में चुनाव प्रचार के दौरान राज्य सरकार पर हमला बोला है।
शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस जो डबल इंजन सरकार की बात कर रही है। उसमें सिर्फ खाली बॉगी ही बचा है। क्योंकि राज्य सरकार के ऊपर 5 लाख 65 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है। उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी के लोगों ने सीपीएम और तृणमूल कांग्रेस दोनों ही पार्टी को टेस्ट और रिजेक्ट कर दी है। अब भाजपा की बारी है।
इसलिए सिलीगुड़ी की जनता भाजपा उम्मीदवार को मौका दे। इसके अलावा अधिकारी ने 1, 2, 3 और 47 नंबर वार्ड में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में जमकर चुनाव प्रचार किया। इसके साथ ही स्ट्रीट कॉर्नर पर जनता को संबोधित भी किया।