राजगंज,5 फरवरी (नि.सं.)। सांगुडांगी इलाके में नया फ्लाईओवर बनने से आमबाड़ी रेल गेट के व्यवसासियों की जीविका खतरे में पड़ती दिख रही है। गाजोलडोबा होते हुए सिलीगुड़ी और डुआर्स के बीच सड़क को जोड़ने के लिए साहुडांगी इलाके में फ्लाईओवर निर्माण होने से पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिला है।
लेकिन दूसरी तरफ फ्लाईओवर निर्माण से आमबाड़ी रेल गेट के छोटे व्यवसायी संकट में पड़ गये हैं। ज्ञात हो कि सोमवार को मुख्यमंत्री ने सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क में उत्तरबंग उत्सव के मंच से रिमोट कंट्रोल द्वारा उक्त फ्लाईओवर का उद्घाटन किया था। इससे सिलीगुड़ी से गाजोलडोबा जाने के लिये समय कम हो गया और इसके साथ ही आमबाड़ी-फाटाकाटा रेल गेट पर लोगों को इंतेजार भी नहीं करना पड़ेगा।
लेकिन कई दशकों से जो लोग आमबाड़ी रेल गेट पर दुकान चलाकर अपना परिवार का गुजर बसर कर रहे थे, वे अब चिंता में पड़ गये हैं। व्यवसायियों का कहना है कि एक तरफ फ्लाईओवर निर्माण से यातायात संचार में सुधार हुआ है, लेकिन दूसरी तरफ रेलगेट के दुकानदारों का व्यवसाय चौपट हो रहा है। उन्होंने कहा कि पहले इस मार्ग पर पर्यटकों सहित बाहरी ग्राहक आते थे, लेकिन अब व्यवसाय फीका पड़ गया है।