साहुडांगी शहीद वेदी कमिटी की ओर से मनाया गया शहीद दिवस

राजगंज, 25 जनवरी (नि.सं.)।साहुडांगी शहीद वेदी कमिटी की ओर से शहीद दिवस मनाया गया। कामतापुरी राज्य और भाषा आंदोलन के दौरान शहीद हुए जगदीश चंद्र राय और गगन राय, युगलकिशोर रायबीर, मनु राय सहलाल बर्मन की याद में साहुदांडी में शहीद दिवस मनाया गया।


कमिटी के सूत्रों के अनुसार कामतापुरी राज्य और भाषा की मांग में 25 जनवरी 1987 को आलताग्राम स्टेशन पर रेल रोको को कार्यक्रम आयोजित किया गया था।तभी प्रदर्शनकारियों पर गोली चलायी गयी थी। इस गोलीबारी में जगदीश चंद्र राय और गजन राय मारे गए थे। इसलिए उन दो शहीदों की याद में हर साल 25 जनवरी को शहीद दिवस मनाया जाता है।

इस दौरान जलपाईगुड़ी जिले के सांसद जयंत राय, जलपाईगुड़ी जिला परिषद की अध्यक्ष उत्तरा बर्मन, कमिटी के सचिव रवि राय, मदन राय और अजीत राय समेत अन्य लोग उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *