सिलीगुड़ी, 3दिसंबर (नि.सं.)। उत्तरबंगाल में विभिन्न चिकित्सा और अस्पतालों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कमिटी ऑफ सिक्योरिटी ऑडिट के चेयरमैन सुरजीत कर पुरकायस्थ ने सिलीगुड़ी के स्टेट गेस्ट हाउस में एक बैठक की है।
उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल और रायगंज मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के अधिकारियों के साथ यह बैठक हुई। बैठक में उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल इंद्रजीत साहा, सुपर संजय मल्लिक, सिलीगुड़ी जिला अस्पताल सुपर चंदन घोष, सीएमओएच तुलसी प्रमाणिक, सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर, डीसीपी ट्रैफिक विश्वचंद ठाकुर समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के बाद सुरजीत कर पुरकायस्थ ने कहा कि उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व रायगंज मेडिकल के अधिकारियों से चर्चा की गयी। सबकी अपनी-अपनी समस्याएं हैं। चर्चा के माध्यम से हमें कुछ अच्छे सुझाव मिले। हम कैमरे, सुरक्षा व्यवस्था सहित हर चीज पर गौर करेंगे।बैठक के बाद सुरजीत कर पुरकायस्थ ने उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का जायजा लिया।