सिलीगुड़ी, 25 मई (नि.सं.)। सुरक्षा बढ़ाने के लिए प्रधाननगर थाना इलाके में और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। आज पुलिस कमिश्नर अखिलेश कुमार चतुर्वेदी ने प्रधाननगर थाने में लगे सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया। बताया गया है कि 75 नए सीसी कैमरे लगाए गए हैं।
चंपासारी से तीनधरिया मोड़ तक 30, स्टेट गेस्ट हाउस से समरनगर बटतला तक 16 और दार्जिलिंग मोड़ से शालबाड़ी तक 29 कैमरे लगाए गए हैं। 75 नए सीसी कैमरे लगने से पुलिस कर्मियों को इन सड़कों पर अधिक सतर्कता बरतने में मदद मिलेगी।