कोलकाता, 12 जनवरी। दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे पर आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह की शुरूआत बेलूर मठ (रामकृष्ठ मंदिर) में विशेष पूजा अर्चना के साथ की। साथ ही उन्होंने बेलुरमठ में सन्यासियों के साथ फोटोसेशन भी किया।
प्रधानमंत्री तड़के उठ कर स्वामी विवेकानंद मंदिर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। स्वामी विवेकानंद की 157वीं जयंती पर उन्हें याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद कहा करते थे कि मनुष्य को हमेशा ऊर्जावान रहना चाहिये।
बेलूर मठ में अपना संबोधन पूरा कर प्रधानमंत्री कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के 150वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने पोर्ट का नाम बदलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अप इस पोर्ट को श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट के नाम से जाना जायेगा।