रिहायशी इलाके में बाइसन ने मचाया तांडव, वनकर्मियों के छूटे पसीने

क्रांति,10 मई (नि.सं.)। लाटागुड़ी जंगल से निकल कर एक बाइसन क्रांति ब्लॉक के दास पाड़ा इलाके में घुस आया। कई घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार वन विभाग ने दोपहर में नींद की गोली मार कर बाइकस को काबू किया।


स्थानीय सूत्रों के अनुसार आज सुबह किसान डुआर्स के क्रांती ब्लॉक के दासपाड़ा इलाके में धान के खेत में काम करने गए थे। तभी उन्होंने वहां बाइसन को देखा। इसके बाद इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई। इसी बीच गांव में बाइसन को देखने के लिये इलाके में लोगों की भीड़ उमड पड़ी।

सूचना मिलते ही वनकर्मी मौके पर पहुंचे। साथ ही जलपाईगुड़ी से वन विभाग की ट्रेंक्विलाइजर एक्सपर्ट टीम भी मौके पर पहुंची। कई घंटों तक बाइसन को जंगल में वापस लाने का प्रयास असफल रहा। बाद में बाइसन को नींद की गोली दाग कर काबू किया गया। वन विभाग के अनुसार बाइसन को गोरूमारा प्रकृति विक्षण केंद्र ले जाया गया है। फिलहाल बाइसन वहीं रहेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomMeritking Girişholiganbet girişbaywincasibom girişcasibom girişdeneme bonusuCASİBOM GÜNCELgrandpashabet giriş