सिलीगुड़ी, 4 दिसंबर (नि.सं.)। रसोई गैस, पेट्रोल और डीजल सहित दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुओं में लगातार हो रही मूल्य वृद्धि के खिलाफ एसयूसीआई दार्जिलिंग जिला कमिटी ने विरोध प्रदर्शन किया है।
आज उन लोगों ने सिलीगुड़ी के कोर्ट मोड़ पर एक विरोध रैली निकाली। संगठन की ओर से तन्मय दत्त ने कहा कि कोरोना परिस्थिति में काफी लोग अपनी नौकरी खो दिये है। वहीं,केंद्र सरकार द्वारा लिया गया यह निर्णय बेहद निंदनीय है। इसके अलावा उन लोगों ने प्लैकार्ड जलाकर भी विरोध प्रदर्शन किया।