खोरीबाड़ी, 27 नवंबर(नि.सं)। सिक्किम के एक युवक को मॉर्फिन के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक का नाम शमीम आलम है। वह गंगटोक का रहने वाला है।
बताया जा रहा है कि सिक्किम का एक युवक बुधवार को खोरीबाड़ी के पानीटंकी में मादक पदार्थ खरीदने आया था। गुप्त सुचना पर SSB की 41वीं बटालियन के जवानों ने नक्सलबाड़ी बस स्टैंड से युवक को संदिग्ध अवस्था में पकड़ कर तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के पास से 23 ग्राम मॉर्फिन बरामद हुई। बाद में SSB ने युवक को नक्सलबाड़ी पुलिस को सौंप दिया।
SSB की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति को आज सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया है। नक्सलबाड़ी पुलिस जांच में जुट गई है।
