सिलीगुड़ी, 7 अक्टूबर (नि.सं.)। तीस्ता आपदा से कालिम्पोंग के कई इलाके प्रभावित हुए हैं। सिलीगुड़ी नगर निगम ने वहां के प्रभावित निवासियों को मदद करने के लिए आगे आई है। सिलीगुड़ी से एक ट्रक राहत सामग्री भेजी जा रही है। इस राहत सामग्री में दूध, बिस्किट, चावल समेत कई जरूरी सामान हैं।रविवार या सोमवार को राहत सामग्री कालिम्पोंग जिलाशासक को सौंप दी जायेगी। इस बीच राज्य के मंत्री अरूप विश्वास, सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव और डिप्टी मेयर रंजन सरकार आज दार्जिलिंग जा रहे हैं। वे दार्जिलिंग में जीटीए के मुख्य कार्यकारी अनीत थापा से बातचीत करेंगे।
इसके बाद वे रविवार को कालिम्पोंग में प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। साथ ही इलाका वासियों से बातचीत भी करेंगे। इस बीच तीस्ता के पानी में बह कर आई लकड़ियों को इकट्ठा करने के लिए समतल के नदी किनारे लोगों की भीड़ देखी जा रही है। कोई बेचने के लिए लकड़ियां इकट्ठी कर रहे है तो कोई घर में खाना पकाने के लिए नदी से लकड़ियां इकट्ठा कर रहे है।