गंगटोक,18 मई (नि.सं.)। पड़ोसी राज्य सिक्किम के माखा में आज सुबह एक स्कूल बस पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस हादसे में चालक समेत कई विद्यार्थी घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना के समय स्कूल बस में 26 विद्यार्थी सवार थे।
घटना के बाद घायल चालक समेत विद्यार्थियों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी सिंगताम अस्पताल ले जाया गया, जहां चालक समेत 12 विद्यार्थियों की हालत बिगड़ती देख उन्हें गंगटोक के एसटीएनएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।

