सिलीगुड़ी, 23 मई (नि.सं.)। सिक्किम पुलिस ने प्रधान नगर थाना की मदद से चोरी के एक मामले में लाखों रुपये के सोने के जेवरात को बरामद किये हैं। हालांकि,चोर अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। जिसकी तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, सिक्किम के गंगटोक के टिबेट रोड के निवासी एक व्यक्ति के घर से घर गत 19 मई को चोरी की घटना घटी थी। घर से सोने के आभूषण और सामान समेत कुल 14 लाख रुपये की चोरी हुई है। आरोप है कि घटना को अंजाम उसके घर में रहने वाले सिलीगुड़ी के एक युवक ने दिया। घटना के बाद से युवक फरार है। जिसके बाद घर मालिक ने सिक्किम सदर थाने में चोरी की एक लिखित शिकायत दर्ज करायी। घटना की जांच के दौरान सिक्किम पुलिस को पता चला कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाला बदमाश सिलीगुड़ी में है।
इसके बाद सिक्किम पुलिस ने प्रधान नगर थाना के साथ संपर्क किया। जिसके बाद प्रधान नगर थाना की क्राइम विंग के इंचार्ज गौतम मल्लिक के नेतृत्व में मामले की जांच शुरू हुई। क्राइम विंग की टीम ने चोर की पहचान करके बुधवार को उसके घर मिडलपलाश में रेड किया।
इस दौरान घर से 97 ग्राम सोने के आभूषण बरामद हुए। जिसका बाजार मूल्य करीब सात लाख रुपये है। हालांकि, चोर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। जिसकी तलाश में प्रधान नगर थाना की क्राइम विंग टीम जुटी हुई है। जिसके बाद प्रधान नगर थाने की पुलिस ने बरामद सोने के जेवरात को सिक्किम पुलिस को सौंप दिया।