सिलीगुड़ी, 28 जुलाई (नि.सं.)। एसओजी और प्रधान नगर थाना की सादे पोशाक की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम शिलाजीत दत्त और पलास महंतो है। ये दोनों प्रधान नगर थाना अंतर्गत इलाके के निवासी है।
जानकारी मिली है कि आज दोपहर को शिलाजीत दत्त अपने दोस्त के साथ स्कूटी की डिक्की में प्रतिबंधित कफ सिरप छिपाकर जंक्शन एसजेडीए मार्केट संलग्न एनबीएसटीसी बस स्टैंड के 2 नंबर गेट के पास बिक्री करने के लिए पहुंचा था। लेकिन इसकी खबर मिलते ही एसओजी की टीम और प्रधान नगर थाना की पुलिस ने अभियान चलाकर पहले स्कूटी को संदेह के आधार पर रोक कर उसकी तलाशी ली।
तलाशी के दौरान स्कूटी की डिक्की से 29 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद की गई। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया। शनिवार को दोनों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जायेगा।
