सिलीगुड़ी, 18 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के तिनबत्ती मोड़ के पास जल्द ही एक वैकल्पिक बस स्टैंड खोला जाएगा। आज जायजा लेने के बाद मेयर गौतम देव ने इसकी जानकारी दी है। शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या को हल करने के लिए पिछले साल तीनबत्ती मोड़ के पास एक वैकल्पिक बस स्टैंड का निर्माण शुरू हुआ था। परिवहन विभाग के तत्वावधान मेंं और सिलीगुड़ी नगर निगम के सहयोग से बस स्टैंड का काम शुरू हुआ था।
इसके बाद रेलवे की कानूनी पेचीदगियों के कारण बस स्टैंड का काम रुका था। बाद में उस मुद्दे को किनारे रखते हुए फिर से काम शुरू किया गया है। फिलहाल बस स्टैंड का काम लगभग पूरा होने वाला है। मेयर को उम्मीद है कि जल्द ही इस बस स्टैंड से सरकारी और निजी बस सेवा शुरू हो जायेगी। उन्होंने आज बस स्टैंड का जायजा लिया।
इस संबंध में मेयर गौतम देव ने कहा कि बस स्टैंड का काम लगभग खत्म होने वाला है। इस बस स्टैंड से 20 से अधिक बसें चल सकती हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए सभी इंतजाम किये गये हैं। उन्होंने कहा कि अगर बस स्टैंड खुलेगा तो शहर में ट्रैफिक की समस्या कम हो जायेगी।