सिलीगुड़ी में टोटो चोरी के मामले में एक गिरफ्तार

सिलीगुड़ी,4दिसंबर (नि.स.)। टोटो चोरी के मामले में प्रधान पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के पास से चोरी की तीन टोटो और कुछ टोटो की बैटरियां भी बरामद किया है। आगे की जांच के लिए आरोपी के नाम को फ़िलहाल खुलासा नहीं किया गया है।


मिली जानकारी के अनुसार 28 नवंबर को साउथ आंबेडकर कॉलोनी इलाके से टोटो चोरी के मामले में एक शिकायत दर्ज कराई गयी थी। जिसके बाद जांच में जुटी सादे पोशाक की पुलिस ने गुप्त सूत्रों के खबर के आधार पर बीती रात 45 नंबर वार्ड के बाघाजतिन कॉलोनी के एक घर में अभियान चलाया।

इस दौरान पुलिस को चोरी की तीन टोटो व कुछ टोटो की बैटरियां बरामद हुई। जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की गयी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *