सिलीगुड़ी,11 जुलाई (नि.सं.)। आर्मी इंटेलिजेंस ब्यूरो (खुफिया विभाग) ने भक्ति नगर थाना के साथ संयुक्त अभियान चलाकर शालुगाड़ा स्थित एक रेस्टोरेंट से सेना के फर्जी कर्नल को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार फर्जी कर्नल का नाम डालचंद वर्मा (50) है। वह सिक्किम का निवासी है।
आर्मी इंटेलिजेंस ब्यूरो सूत्रों के अनुसार, डालचंद वर्मा कर्नल बनकर युवाओं को भारतीय सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर चुना लगाता था। बताया जा है कि आर्मी इंटेलिजेंस ब्यूरो और भक्ति नगर थाना की पुलिस एक प्लान के तहत नौकरी के लिए नकली कर्नल डालचंद वर्मा से संपर्क किया। इसको बाद सोमवार शाम को डालचंद वर्मा शालुगाड़ा के साथ एक रेस्टोरेंट में एक मीटिंग फिक्स किया। आर्मी इंटेलिजेंस ब्यूरो और भक्ति नगर थाना की पुलिस प्लान के तहत उक्त रेस्टोरेंट में पहुंची और फर्जी कर्नल डालचंद वर्मा को धरदबोचा।
जानकारी मिली है कि डालचंद वर्मा सिलीगुड़ी में भारतीय सेना की वर्दी में घूमता और जिन लोगों से मिलता उसे अपना परिचय कर्नल के रूप मे देता था। वह भारतीय सेना की वर्दी के सहारे आर्मा में भर्ती होने का शौक रखने वाले बेरोजगार युवाओं का भरोसा जीतता। उसके बाद नौकरी के नाम पर युवाओं से रुपया लेता और फिर देश के अलग-अलग राज्य में चला जाता था। आज फर्जी कर्नल को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया है। सुत्रों के अनुसार फर्जी कर्नल को पूछताछ ले लिया पुलिस रिमांड पर लेगी।