सिलीगुड़ी, 9 फरवरी (नि.सं.)। एसटीएफ ने सिलीगुड़ी से केएलओ के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार केएलओ सदस्य का नाम तापस राय है। एसटीएफ ने गिरफ्तार केएलओ सदस्य को सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर दस दिन की रिमांड पर लिया है। सूत्रों के अनुसार, तापस राय कुछ समय पहले केएलओ चीफ जीवन सिंह से संपर्क कर म्यांमार में जाकर पूरी ट्रेनिंग लिया है।
उसके बाद तापस राय नागालैंड के जंगलो में कुछ वर्षो तक छिप कर रहा। हालांकि, इस दौरान वह नागालैंड पुलिस के हाथ लग गया। जिसके बाद नागालैंड पुलिस ने तापस को असम पुलिस को सौंप दिया। तापस असम की जेल से चार महीने पहले जमानत पर बाहर निकला। जेल से निकलने के बाद तापस बांग्लादेश की केएलओ गिरोह के संपर्क में था। इस दौरान वह असम के कुछ व्यवसायी से फंड संग्रह करके आग्नेयास्त्र खरीदा। जिसकी भनक एसटीएफ को लग गई। इसके बाद से तापस राय की तलाश एसटीएफ ने शुरू कर दी। एसटीएफ डीएसपी सुदीप बनर्जी ने कहा कि तापस पर उनकी टीम की नजर थी। उसे पूछताछ के लिए कई बार नोटिस भेजा गया था।
जिसके बाद आज वह नोटिस पर एसटीएफ कार्यालय पहुंचा। पूछताछ के बाद तापस को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने आगे कहा कि संदेह है कि तापस बांग्लादेश के केएलओ गिरोह के संपर्क में है। उसके पास भारी मात्रा आग्नेयास्त्र है। जिसे बरामद करने के लिए तापस को दस दिन की रिमांड पर लिया गया है।