सिलीगुड़ी, 1 दिसंबर (नि.सं.)। प्रधाननगर थाना अंतर्गत नतुन बाजार स्थित एक घर से पुलिस ने आज एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। मृतक व्यक्ति की पहचान सुकु लोहार (36) के रूप में की गयी है। मिली जानकारी के अनुसार सुकु लोहार मालबाजार का रहने वाला था। लेकिन काफी समय से नतुन बाजार अपने एक रिश्तेदार के घर में रहकर दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था।
आज सुबह रिश्तेदार ने घर में उसका शव पड़ा देखा। इसके बाद इसकी सूचना प्रधाननगर थाना को दी। खबर मिलते ही पुलिस मौका पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। पुलिस को प्राथमिक अनुमान है कि ठंड लगने से सुकु लोहार की मौत हुई है। वहीं, स्थानीय लोगों का मानना है कि सुकु लोहार की हत्या की गयी है। फ़िलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है।