सिलीगुड़ी,17 मार्च (नि.सं.)। पूरे राज्य के साथ सिलीगुड़ी में भी डब्ल्यूबीपीएससी फ़ूड सब इंस्पेक्टर (Food SI)परीक्षा का आयोजन 16 मार्च को किया गया था। परीक्षा के दौरान सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की तीन थाना अंतर्गत परीक्षा केंद्र से मोबाइल लेकर परीक्षा दे रहे पांच परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को प्रधाना नगर थाना अंतर्गत भारती हिंदी हाई स्कूल में फ़ूड सब इंस्पेक्टर परीक्षा का आयोजन गया था। इस परीक्षा केंद्र में तन्मय पाल, मोहम्मद सद्दाम और आनंद दास नामक तीन लोग मोबाइल फोन से नकल करने की कोशिश कर रहे थे। तभी उक्त तीनों को रंगे हाथ पकड़ा गया। इसके बाद स्कूल की ओर से प्रधान नगर थाने की पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को गिरफ्तार किया।
वहीं, सिलीगुड़ी पुलिस ने सिलीगुड़ी नेताजी हाई स्कूल में आयोजित परीक्षा केंंद्र से मोबाइल लेकर नकल करने के मामले में सुमंगल चौधरी नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इधर, माटीगाड़ा पुलिस ने भी कवि सुकांत हाई स्कूल के परीक्षा केंद्र से जयजीत दास नामक एक परीक्षार्थी को गिरफृतार किया है। आज सभी आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।