सिलीगुड़ी में आग्नेयास्त्रों के साथ दो गिरफ्तार  

सिलीगुड़ी, 25 जनवरी (नि.सं.)। चार दिन के बाद माटीगाड़ा थाना पुलिस ने फिर से आग्नेयास्त्रों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों का नाम शाह वली और शम्सर खान बताया गया है। दोनों आरोपी बंगाल-बिहार सीमांत डालखोला इलाके के निवासी है।


आरोपियों के पास से पुलिस ने एक पिस्तौल, सात राउंड जिंदा कारतूस 330 ग्राम ब्राउन शुगर और छह लाख 32 हजार नकद बरामद किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात माटीगाड़ा थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने ढाकालजोत इलाके में अभियान चलाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर ली जाएगी।


उल्लेखनीय है कि चार दिन पहले ही माटीगाड़ा थाना पुलिस ने सात पिस्तौल, 91 राउंड जिंदा कारतूस के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया था। उन चारों आरोपियों में से तीन पड़ोसी राज्य बिहार के और एक कालिम्पोंग जिले के निवासी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *