सिलीगुड़ी, 9 फरवरी (नि.सं.)। पूरे शहर में ‘गद्दार हटाओ बीजेपी बाचाओ, पुरानो बीजेपी दिच्छे डाक सिलीगुड़ीते एबार दीदीई थाक, के पोस्टर लगे मिले। आज यह पोस्टर शहर के विभिन्न जगहों पर लगा हुआ देखा गया।
इस बीच इस घटना के प्रतिवाद में भाजपा विधायकों ने सिलीगुड़ी के नेताजी मूर्ति के पास धरना प्रदर्शन किया। इस संबंध में विधायक शंकर घोष ने कहा कि रात में इस प्रकार के पोस्टर लगाये जा रहे है। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर इस तरह की गतिविधियां करने का आरोप लगाये है। फिलहाल इसकी शिकायत कर दी गई है। हम मांग करते हैं कि दोषियों की जल्द से जल्द पहचान कर गिरफ्तारी की जाए। अन्यथा भारतीय जनता पार्टी मामला दर्ज करने के रास्ते पर जाएगी।