सिलीगुड़ी, 21 फरवरी (नि.सं.)। ससुराल वालों पर गृहिणी की हत्या करने का आरोप लगा है। घटना कावाखाली से सामने आई है। मृत गृहिणी का नाम राखी दास (26) है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, करीब छह वर्ष पहले पांच नंबर वार्ड गंगानगर की रहने वाली राखी की शादी कावाखाली निवासी राहुल दास के साथ हुआ था। दोनों का एक पांच वर्ष का बेटा भी है। आरोप है कि शादी के बाद कुछ सालों तक सब ठीक रहने के बाद अचानक राहुल ने बुलेट बाइक खरीद देने को लेकर दबाव बनाना शुरू कर दिया।
जिससे दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि इसके बाद मंगलवार शाम राखी का अपने घर में फंदे से लटकता शव बरामद हुआ। आरोप है कि घटना के बाद ससुराल वालों ने पुलिस को सूचित किए बिना राखी को फंदे से उतार कर मेडिकल कॉलेज ले गई, जहां चिकित्सक ने राखी को मृत घोषित कर दिया।
इधर, मृतक गृहिणी की मां ने बेटी की हत्या का आरोप ससुराल वालों पर लगते हुए मेडिकल चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। मृतक की मां का आरोप है कि उनका दामाद और ससुराल वाले राखी को बुलेट बाइक खरीद देने के लिए दबाव दे रहा था। जिसे मंगलवार शाम पांच बजे बेटी ने यह बात बताई। तब तक सब कुछ ठीक था। इसके एक घंटे बाद बेटी की सास फोन करके उसे बताई कि राखी ने आत्महत्या कर ली है। यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है।
वहीं, मृता राखी दास के पति राहुल ने हत्या के आरोप को झूठा बताया है। राहुल का कहना है कि वह घटना के वक्त काम पर थे। उसे फोन पर घटना की खबर मिली। राहुल ने अपनी पत्नी की मौत को लिए उल्टे राखी के मायके वालों को ही जिम्मेदार ठहराया है।