सिलीगुड़ी,15 अगस्त (नि.सं.)। पूरे देश के साथ-साथ सिलीगुड़ी में भी आज 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नर के कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने आज पूरे सम्मान के साथ राष्ट्रध्वज फहराया।
इस अवसर पर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के डीसीपी व एसीपी समेत पुलिस के आलाधिकारी मौजूद थे। राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद पुलिसकर्मियों ने पुलिस कमिश्नर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने परेड ग्राउंड की परिक्रमा की। वहीं, इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने कई आईटीबीपी जवानों को सम्मानित भी किया।