सिलीगुड़ी,22अप्रैल (नि.सं.)। दार्जिलिंग लोकसभा सीट पर आगामी 26 अप्रैल को मतदान होगा। अब ज्यादा समय बचा नही है। इसलिए आज सिलीगुड़ी अदालत में भाजपा उम्मीदवार राजू बिष्ट चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे, जहां पर प्रचार के दौरान राजू बिष्ट बार एसोसिएशन के सभी सदस्यो से मिले। इसके बाद वकीलों से बात भी की।
वहीं, इस दौरान वकीलों ने कोर्ट कि समस्या और नये भवन का मुद्दा उठाया। जिसपर राजू बिष्ट ने कहा कि इसे पहले भी नये भवन को लेकर वकीलों ने एक चिट्टी भेजी थी। उन्होने उस चिट्टी को आगे भी भेजा था। लेकिन बाद में बार एसोसिएशन ने कोई तत्परता नहीं दिखाई। जिसके कारण काम आगे नही बढ़ सका। लेकिन राजू बिष्ट ने कहा कि इस बार मतदान के बाद वह बार एसोसिएशन के मुद्दे को प्राथमिकता से देखेंगे।
वहीं, राजू बिष्ट ने शिक्षक नियुक्ति मामले में आज हाईकोर्ट द्वारा दिये फैसले पर कहा कि यह भ्रष्टाचार सरकार, नेता और कुछ अधिकारियों ने किया है। इसलिए हाईकोर्ट पहले इस सिस्टम के ऊपर कारवाई करें उसके बाद शिक्षक का पैनल कैंसल करें।