सिलीगुड़ी, 4 अगस्त (नि.सं.)। अमित साहनी रहस्यमयी मौत कांड से पर्दा उठाने के लिए जलपाईगुड़ी से आरएफएसएल की 4 सदस्यों की फॉरेंसिक टीम आज सिलीगुड़ी पहुंची। इसके बाद प्रधाननगर थाना के आईसी के साथ आरएफएसएल फॉरेंसिक टीम गुलमा नदी के घटनास्थल के मुआयना पर पहुंची।जिसके बाद फॉरेंसिक टीम ने पानी की गहराई मापी। इसके साथ ही उस जगह की पानी कुछ बूंद और घटनास्थल की मिट्टी के साथ कुछ और नमूने संग्रह किए। वहीं, फॉरेंसिक टीम ने पूरे घटना स्थल की वीडियोग्राफी भी कराई।
इसके अलावा फॉरेंसिक टीम ने इस केस के आईओ और प्रधानथाना के आईसी के साथ लंबे समय तक बातचीत भी की। उल्लेखनीय है कि 31 जुलाई को अमित साहनी अपने 6 दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए गुलमा गया था। इस दौरान रहस्यमयी तरीके से अमित साहनी के नदी में डूबने से मौत हो गई थी। मृतक अमित के परिवार ने इस घटना को दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या का आरोप लगाते हुए उसके दोस्तों के खिलाफ प्रधाननगर थाने में शिकायत दर्ज कराया था।
इसके बाद प्रधान नगर थाने की पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने के लिए फोरेंसिक टीम की मांग की थी। जिसके बाद आज आरएफएसएल टीम घटनास्थल के मुआयना पर पहुंची। अब प्रधाननगर थाने की पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ फॉरेंसिक टीम के रिपोर्ट का इंतजार है।