सिलीगुड़ी,18 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी बॉयज हाई स्कूल के छात्रों को मिलावटी खाद्य पदार्थों की पहचान करने का प्रशिक्षण दिया गया। आज राष्ट्रीय आविष्कार सप्ताह के तहत मिलावटी खाद्य पदार्थों की पहचान के तरीकों पर समग्र शिक्षा अभियान की ओर से विभिन्न स्कूलों में जागरूकता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
इसके तहत आज सिलीगुड़ी बॉयज हाई स्कूल के आठवीं से 11वीं कक्षा के छात्रों को मिलावटी खाद्य पदार्थों की पहचान करने का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान शिक्षक रंजय दास, पलाश चक्रवर्ती,राजा वैष्णव उपस्थित थे। इस संबंध में स्कूल की शिक्षक कंचन तालुकदार ने बताया कि आज छात्रों को मिलावटी खाद्य पदार्थों की पहचान करने का प्रशिक्षण दिया गया हैं।