सिलीगुड़ी, 24 मार्च (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में नाबालिगा हत्याकांड मामले में गिरफ्तार पड़ोसी जमाई ने आखिरकार अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पहले उसने 12 वर्षीय नाबालिगा के साथ दुष्कर्म किया और फिर सबूत मिटाने के लिए गला दबाकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। आरोपी का नाम मनोज राय है।
10 दिनों की पुलिस रिमांड पर कड़ी पूछताछ में आरोपी ने बताया कि नाबालिगा को घूमाने के नाम पर उसने बाइक पर बैठाकर पहले सुकना संलग्न खैरानीलेन के जंगल में ले गया। इसके बाद उसने जबरन मुंह बोली नाबालिगा साली के साथ दुष्कर्म किया। लेकिन जब नाबालिगा चिल्लाने लगी। तब चुप कराने के लिए उसने नाबालिगा का गला दबाकर उसकी हत्या दी। इसके बाद वो वापस ससुराल चला आया। लेकिन उसने देखा कि नाबालिगा की तलाश चल रही है। इस दौरान उसे पता चला कि पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला है। जिसके बाद वो बड़ी चालाकी से सिलीगुड़ी से धूपगुड़ी निकल गया।
पुलिस से बचने के लिये वो पहले हैदराबाद और फिर कर्नाटक और केरल गया। इसके बाद वो पुलिस के आंखों में धूल झोंक गुवाहाटी से नेपाल जाने की फिराक में था। लेकिन एसओजी और प्रधान नगर थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए घटना के करीब 3 माहीने बाद गत 13 मार्च को बंगाल-असम बॉर्डर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आज रिमांड अवधि पूरी होने के बाद पुलिस ने आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है।
लेकिन इस दौरान आरोपी को मृत नाबालिगा के गुस्साए परिवार वालों का सामना करना पड़ा। बताया गया है कि आगामी 6 अप्रैल को एक बार फिर मनोज राय को अदालत में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि 5 दिसंबर 2022 को सिलीगुड़ी में कक्षा 6 की एक छात्रा स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। लेकिन वापस घर नहीं लौटती।
परिवार वालों ने जब उसकी तलाशी शुरू की तो उन्हें पता चला कि स्कूल से घर लौटने के क्रम में उनके पड़ोसी का जमाई मनोज राय ने नाबालिगा को अपने बाइक पर बैठाकर ले गया है। इसके बाद से आरोपी फरार था। इधर, घटना के 8 दिन बाद 13 दिसंबर की शाम सुकना संलग्न खैरानीलेन के जंगल से छात्रा का सड़ा-गला शव बरामद किया गया था। वहीं, जांच में जुटी पुलिस ने घटना के करीब 3 महीने बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।